Harda: पोते के साथ वोटिंग करने वाले पूर्व मंत्री कमल पटेल पर FIR दर्ज, जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिए निर्देश

Share on:

मध्यप्रदेश में तीसरे चरण में पूर्व मंत्री कमल पटेल द्वारा वोटिंग के नियमों के उल्लंघन मामले में चुनाव आयोग सख्त हो चुका है। जिसको लेकर उन पर एफआइआर दर्ज की गई है। इसकी जानकारी हरदा के चुनाव अधिकारी आदित्य सिंह ने दी है।

दरअसल प्रदेश में 7 मई को हुए तीसरे चरण के दौरान पूर्व मंत्री कमल पटेल ने हरदा में मतदान किया था जिसमे वह अपनी पत्नी और पोते के साथ पहंुचे थे। वोट डालते वक्त वीडियो बनाने, बच्चों को मतदान केंद्र के अंदर ले जाकर वोट डालने जैसी शिकायतें मिली थीं। जिला पंचायत सदस्य विनय मेहर पर नाबालिग बेटे को वोट डलवाने और उसका वीडियो बना सोशल मीडिया पर डालने के मामले में एफआईआर हो चुकी है। अब इस मामले में पूर्व मंत्री कमल पटेल पर एफआईआर की गई है।

वहीं अब चुनाव आयोग ने एक्शन लेते हुए कोतवाली थाना में पूर्व मंत्री पर धारा 128 मतदान केंद्र के अंदर गोपनियता भंग करना, 130 इलेक्ट्रानिक गैजेट ले जाना, 130 1बी मतदान में आचरण ठीक ना होना। इन धाराओं के तहत कोर्ट ने कार्रवाई की है।