हरदा हादसा : 2 और आरोपी गिरफ्तार, पुलिस को मिली बड़ी सफलता

Deepak Meena
Published on:

हरदा : मध्य प्रदेश के हरदा में हुए पटाखा फैक्ट्री हादसे को 4 दिन बीत चुके हैं। इस हादसे में अब तक 13 लोगों की जान जा चुकी है और 174 लोग घायल हुए हैं। बता दें कि, इस पूरे मामले को लेकर प्रशासन और सरकार एक्शन में है।

इस मामले से जुड़े लोगों को भी गिरफ्तार किया जा रहा है। मुख्य आरोपी राजेश अग्रवाल और सोमेश अग्रवाल पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं, लेकिन अब पुलिस को बड़ी सफलता मिली है और 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनका नाम आशीष राधाकिशन तमखाने और अमन राधाकिशन तमखाने हैं।

हरदा हादसे के बाद एसडीएम और तहसीलदार को निलंबित कर दिया गया है। इतना ही नहीं पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि फैक्ट्री में कितनी मात्रा में बारूद रखा गया था। पुलिस फैक्ट्री में काम करने वाले कर्मचारियों से पूछताछ कर रही है।