साउथ-इंडियन फिल्म में बतौर हीरो नजर आएंगे “हरभजन सिंह”, शेयर किया वीडियो

Rishabh
Published on:

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के कई ऐसे खिलाडी है जिनकी पत्नियां फिल्म इंडस्ट्री से जुडी हुई है लेकिन इस बार भारतीय क्रिकेट टीम के ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह अब साउथ इंडियन फिल्मों में एक हीरो का रोल अदा करते नजर आएंगे। जिसकी शुरुआत उन्होंने तमिल फिल्म फ्रेंडशिप से की है आज सोमवार को इस तमिल फिल्म का टीज़र रिलीज हुआ है जिसमे वो एक बतौर हीरो के रूप में नजर आ रहे है।

हरभजन के इस फिल्म करियर की शुरुआत की जानकारी उन्होंने खुद अपने ट्विटर अकाउंट से की है और इस फिल्म का टीजर शेयर किया और इसके बाद उन्हें बधाईयां मिलने का सिलसिला शुरू हो गया।

https://twitter.com/VVSLaxman281/status/1366398859916632072?s=20

खिलाड़ियों ने की प्रशंसा-
हरभजन के इस फिल्म के टीज़र के शेयर करने के बाद उन्हें बधाई देने वालो के मेसेज की लाइन लग गई जिनमे से पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने भी हरभजन की इस फिल्म का टीजर अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर करते हुए लिखा कि “अपने बहुमुखी प्रतिभा के धनी दोस्त को देखने का और इंतजार नहीं कर सकता, भज्जी एक्शन में, गुड लक” इस प्रशंसा के जवाब में हरभजन ने लिखा कि “शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद अन्ना…आप से ही एक्शन सीन सीखे हैं, खैर प्यार और सपोर्ट दिखाने के लिए आपका शुक्रिया”

भारतीय क्रिकेट टीम के एक और खिलाडी सुरेश रैना ने भी हरभजन को नई पारी की शुभकामना दी और लिखा है कि “ये वाकई ऐतिहासिक था भज्जू पा, पूरी फिल्म देखने का अब और इंतजार नहीं कर सकता हूं, इस नई कोशिश के साथ आपको बहुत सारी सफलता की कामना”

फिल्म फ्रेंडशिप में इस रूप में नजर आएंगे हरभज-
तमिल फिल्म फ्रेंडशिप के टीज़र में हरभजन के अलग-अलग किरदार देखने को मिल रहे हैं, जिसमें वो कभी लड़ाई तो कभी दमदार एक्टिंग करते दिखाई दे रहे हैं, साथ ही एक सीन में क्रिकेट के मैदान में भी नजर आएंगे इनके साथ इस फिल्म में दक्षिण भारत के मशहूर एक्शन हीरो अर्जुन भी हैं, अर्जुन फिल्म में विलेन की भूमिका में नजर आएंगे जबकि हरभजन लीड रोल में होंगे। इस अप्रैल या मई में इस फिल्म के रिलीज होने की उम्मीद है।