होशंगाबाद रोड पर हर-हर मोदी की नारेबाजी, ट्रैफिक जाम, काले कपड़े वालों का प्रवेश निषेध

Share on:

रानी कमलापति स्टेशन (Rain kamlapati station) के उद्घाटन पर आम लोग व विधायकों को होशंगाबाद रोड (Hoshangabad road) बागसेवनिया थाने के सामने से आने की अनुमति दी जा रही है। ऐसे में होशंगाबाद रोड काफी ज्यादा ट्रैफिक जाम हो गया है। वहीं पुलिस की कई जनप्रतिनिधियों से बाद विवाद भी हो रहा है। लेकिन फिर भी पुलिस एसपीजी के प्रोटोकॉल का पालन कराती नजर आ रही है।

इस दौरान जिन भी लोगों ने काले कपडे पहने हुए है उन्हें अंदर आने की अनुमति नहीं दी जा रही है। सड़कों पर हर हर मोदी के नारे लोगो द्वारा लगाए जा रहे हैं। तेज धुप होने के बावजूद भी लोगों में काफी उत्साह और जोश देखा जा रहा है। बताया जा रहा है कि सुबह से ही लोग स्टेशन पर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का सुनने के लिए आना शुरू हो गए थे। अभी काफी ज्यादा भीड़ बढ़ने लग गई है। ऐसे में अब पुलिस को भी चुनौतियों का सामना करना पड रहा है।

ये भी पढ़ें – पीएम मोदी ने कहा- “पूरे देश में हर साल मनाई जाएगी भगवान बिरसा मुंडा की जयंती”

बताया जा रहा है कि सुरक्षा इतनी खतरनाक है कि पुलिस बिना पास के किसी को अंदर प्रवेश नहीं दे रही है। इसका सीधा कहना है कि एसपीजी के निर्देष है, बिना जांच और पास के किसी को अंदर नहीं जाने दिया जाए। इसके अलावा छतरपुर की विधायक ललिता यादव का कहना है कि उनको पहले अंदर जाने से थोड़ी परेशानी हुई, लेकिन पास के कारण उसके अंदर प्रवेश दिया गया है। पुलिस की ओर से सुरक्षा का जिम्मा एआईजी महिला सेल शशिकांत शुक्‍ला संभाल रहे हैं।