नवरात्रि की शुरुआत आज से हो गई है। आज शारदीय नवरात्रि का पहला दिन है। नवरात्रि के नौं दिनों में मां दुर्गा के अलग अलग रूपों की पूजा की जाती है और पूरे देश में यह त्यौहार बड़ी ही उत्साह के साथ मनाते हैं। नवरात्रि पर भक्त मां के आगमन की खुशियां मनाते हैं और एक दूसरे को शुभकामनाएं देते हैं। नवरात्री के खास मोके पर आपके लिए हम लेकर आये है कुछ ख़ास नवरात्रि की शुभकामनाएं, नवरात्रि के संदेश, कोटेशन, स्टेटस।
1 .लक्ष्मी का हाथ हो,
सरस्वती का साथ हो,
गणेश का निवास हो,
और माँ दुर्गा के आशिर्वाद से आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो॥
शुभ नवरात्रि 2020!
2.सर्वमंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके।
शरण्ये त्र्यंबके गौरी नारायणि नमोऽस्तुते।।
3.दिव्य है मां की आंखों का नूर,
संकटों को मां करती हैं दूर,
मां की ये छवि निराली
नवरात्रि में आपके घर लाए खुशहाली।।
4.ॐ जयन्ती मंगला काली भद्रकाली कपालिनी।
दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोऽस्तुते।।
5.या देवी सर्वभूतेषु शक्तिरूपेण संस्थिता,
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः।।
6.दिव्य है मां की आंखों का नूर,
संकटों को मां करती हैं दूर,
मां की ये छवि निराली
नवरात्रि में आपके घर लाए खुशहाली।।
7.शेर पर सवार होकर,
खुशियों का वरदान लेकर,
हर घर में विराजी अंबे माँ,
हम सबकी जगदंबे माँ।।
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!
8.जगत पालन हार है माँ
मुक्ति का धाम है माँ
हमारी भक्ति का आधार है माँ
हम सबकी रक्षा की अवतार है माँ
नवरात्रि की शुभकामनाएं
9. लाल रंग की चुनरी से सजा माँ का दरबार,
हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार,
नन्हें-नन्हें क़दमों से माँ आए आपके द्वार
इस नवरात्रि यही हैं हमारी दुआ
“जय माता दी” हैप्पी नवरात्रि
10 . माँ दुर्गा आपको अपनी 9 भुजाओं
सारा जहां है जिसकी शरण में
नमन है उस माँ के चरण में
हम हैं उस माँ के चरणों की धूल
आओ मिलकर माँ को चढ़ाएं श्रद्धा के फूल
शुभ नवरात्रि