Happy Birthday Virat Kohli: जन्मदिन पर विराट कोहली ने बनाए ये अद्भुत रिकॉर्ड, साउथ अफ्रीका के सामने जीत हुई पक्की!

Deepak Meena
Published on:

Happy Birthday Virat Kohli : वर्ल्ड क्रिकेट मैच अपनी अलग पहचान बनाने वाले भारतीय टीम के धमाकेदार बल्लेबाज विराट कोहली आज अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। विराट कोहली दुनिया के सबसे शानदार बल्लेबाज में देने जाते हैं, जिन्होंने आज तक कई रिकॉर्ड अपने नाम की है, जब भी टीम को रानू की जरूरत होती है।

विराट कोहली शानदार पारी से टीम के लिए जीत निकाल कर लाते हैं। विराट कोहली का क्रिकेट करियर काफी शानदार रहा है वर्ल्ड कप में भी विराट कोहली का बल्ला जमकर बोलता हुआ नजर आ रहा है। ऐसे में आज एक और बड़ा सहयोग देखने को मिलने वाला है।

दरअसल, रिकॉर्ड की बात करें तो जब भी विराट कोहली अपने जन्मदिन के दौरान मैच खेलते हैं उस दिन टीम का मैच जीतना पक्का हो जाता है। विराट कोहली का आज तीसरा ऐसा मैच होगा जब वे अपने जन्मदिन के दौरान मैदान में उतरेंगे। विराट कोहली आज अपना 35 व जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं।

विराट ने क्रिकेट से लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म तक अपनी बड़ी लोकप्रिय तहसील की है। आज बॉलीवुड कलाकारों से ज्यादा इंस्टाग्राम पर पसंद किए जाते हैं। उनके फॉलोअर भी काफी ज्यादा देखने को मिलते हैं। जन्मदिन की रिकॉर्ड की बात की जाए तो साल 2015 में विराट कोहली अपने जन्मदिन के दौरान साउथ अफ्रीका के सामने मैदान में उतरे थे जहां भारतीय टीम ने जीत हासिल की थी।

इसके अलावा स्कॉटलैंड के साथ में भारत का मुकाबला विराट कोहली के जन्मदिन के दिन ही हुआ था। जोकि वर्ल्ड कप T20 मुकाबला था जिसमें स्कॉटलैंड के सामने विराट कोहली ने काफी शानदार बल्लेबाजी की थी और जीत हासिल की थी ऐसे में आज देखना होगा कि भारतीय टीम और विराट कोहली अपना यह इतिहास दोहरा पाए हैं या फिर नहीं।