Happy Birthday King khan: शाहरुख़ के बर्थडे से पहले मन्नत के बाहर लगा फैंस का जमावड़ा, फैंस ने एक्टर से कही दिल की बात

pallavi_sharma
Published on:

बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान की देश भर में और सोशल मीडिया पर बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है. उनकी हर फिल्म का उनके फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है. वहीं 2 नवंबर को सुपरस्टार का बर्थ डे भी है. शाहरुख खान का जन्मदिन उनके फैंस के लिए किसी फेस्टिवल से कम नहीं होता. वहीं SRK के बर्थ डे से पहले ही उनके मुंबई स्थित घर मन्नत के बाहर बड़ी संख्या में फैंस का जमावड़ा लगना शुरू हो गया है. एक फैन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें रविवार को मन्नत के बाहर काफी संख्या में इक्ट्ठा हुए फैंस नजर आ रहे हैं.

शाहरुख खान के लिए फेंस का प्यार 
वीडियो में फैंस अपने फेवरेट किंग खान की एक झलक पाने के लिए उनके बंगले के बाहर बड़ी संख्या में सड़क पर खड़े नजर आ रहे हैं. ट्विटर पर वीडियो शेयर करने वाले फैन ने लिखा, ‘ स्ट्रेट फ्रॉम मन्नत शाहरुख खान के लिए प्यार, बेशुमार.’

 

 

बर्थडे पर हो सकता है ‘पठान’ का टीज़र रिलीज

शाहरुख खान की मच अवेटेड फिल्म ‘पठान’ का टीज़र उनके बर्थडे पर ही रिलीज किया जाएगा हालांकि अभी तक इस बारे में कोई ऑफिशियल अनआउंसमेंट या कंफर्मेशन नही की गई है. बता दें कि शाहरुख खान को आखिरी बार स्क्रीन पर आनंद एल राय की फिल्म ‘जीरो’ में अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ के साथ देखा गया था. वहीं चार साल बाद वह ‘पठान’ के साथ कमबैक कर रहे हैं. इस फिल्म में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी अहम किरदार निभात नजर आएंगे. ये फिल्म जनवरी 2023 में सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

अपकमिंग फिल्में

इसके अलावा, बॉलीवुड के बादशाह तापसी पन्नू के साथ राजकुमार हिरानी की ‘डंकी’ और विजय सेतुपति, नयनतारा और सान्या मल्होत्रा ​​की को-स्टारर एटली की ‘जवान’ में भी नजर आएंगे.