हर साल की तरह इस साल भी पूरे देशभर में बसंत पंचमी बड़े ही उल्लास के साथ मनाया जा रहा है. खबरों के अनुसार इस वर्ष यानी साल 2019 में बसंत पंचमी दो दिन मनाया जाएगा. जिनमे 9 और 10 फरवरी शामिल है.
Must Read: आपके भाग्य को चमका देंगी मां सरस्वती, बसंत पंचमी पर करें ये उपाय
बसंत पंचमी पर कई लोग दोस्तों के साथ अपनी इस ख़ुशी को शेयर करने के लिए मैसेज ढूंढ रहे होंगे. तो चलिए आज हम आपके लिए लेकर आए हैं, ऐसे खूबसूरत मैसेज जो आप अपनों को भेजकर बसंत पंचमी की बधाई दे सकते हैं.
Must Read:बसंत पंचमी : कुंभ के तीसरे शाही स्नान के लिए उमड़ा आस्था का सैलाब
ॐ श्री सरस्वत्यै नमः
बसंत पंचमी और सरस्वती पूजा की आप सभी को ढेर सारी शुभकामनाएं।
मेरी कामना है कि विद्या की देवी मां सरस्वती सबको ज्ञान एवं सद्बुद्धि प्रदान करें।
हलके-हलके से हों बादल
खुला-खुला हो आकाश
ऐसे सुहाने मौसम में हो
खुशियों को आगाज़
पीले-पीले सरसों के फूल
पीले उड़े पतंग
रंग बरसे पीला और छाए सरसों की उमंग
आपके जीवन में रहे सदा बसंत के रंग
हैप्पी बसंत पंचमी
सरस्वती पूजा का यह प्यारा त्यौहार
जीवन में खुशी लाएगा अपार
सरस्वती विराजे आपके द्वार
शुभकामनाएं हमारी करें स्वीकार
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
जीवन का यह बसंत, आप सबको खुशियां दे अनंत,
प्रेम और उत्साह का, भर दे जीवन में रंग,
बसंत पंचमी की बधाई…!
बहारों में बहार बसंत
मीठा मौसम मीठी उमंग
रंग बिरंगी उड़ती आकाश में पतंग
तुम साथ हो तो है इस ज़िंदगी का और ही रंग
बसंत पंचमी की बधाई…!
फूलों की वर्षा,
शरद की फुहार,
सूरज की किरणे,
खुशियों की बहार,
चन्दन की खुशबु,
अपनों का प्यार,
मुबारक हो आप सबको,
बसंत पंचमी का त्योहार।
हैप्पी बसंत पंचमी।
Copyrights © Ghamasan.com