इस दिन मनाई जाएगी हनुमान जयंती, जानें त‍िथि व पूजा मुहूर्त

Rishabh
Published on:

सभी संकटो को हरने वाले प्रभु श्री राम के परमभक्त हनुमान जी सबसे जल्दी प्रसन्न होने वाले भगवान है और अपनों की हर इच्छा पूरी करने में भी हनुमान जी सबसे जल्दी सुनते है, हनुमान जी की पूजा का दिन मंगलवार और शनिवार होता है इस दिन उन्हें सिंदूर का चोला चढ़ाया जाता है, साथ ही श्री हनुमान चालीसा का पाठ करने से बजरंगबली खुश होते हैं, और अपने भक्तो की मनोकामना पूर्ण करते है। इस बार हनुमान जी का जन्मोत्सव यानि कि हनुमान जयंती को बस कुछ दिन ही शेष बचे है, इसकी तैयारी मंदिरो में अभी से शुरू हो गई है।

हिंदू धर्म में जो भी भक्त हनुमान चालीसा पढ़ता है उसके मन को शांति मिलती है और आत्मविश्वास बढ़ता है। माना जाता है कि हनुमान जयंती के दिन हनुमान चालीसा का पाठ करने से पुण्य प्राप्त होता है। सभी राम भक्त और हनुमान भक्त इस दिन का पुरे साल इंतजार करते है, और इस वर्ष हनुमान जयंती 27 अप्रैल को मनाई जाएगी।

पंचांग के अनुसार चैत्र माह की पूर्णिमा तिथि को हनुमान जयंती मनाई जाती है और इस साल हनुमान जयंती चैत्र मास की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि 27 अप्रैल को मनाई जाएगी। साथ ही इस पवित्र दिन शुभ मुहूर्त 26 अप्रैल की दोपहर 12 बजकर 44 मिनट से पूर्णिमा की तिथि के प्रारम्भ से 27 अप्रैल रात्रि 9 बजकर 01 मिनट तक है रहेगा।