हनुमान जयंती के मौके पर ढहाए गए बेलेश्वर मंदिर पर हुआ हनुमान चालीसा का पाठ, यही हुई थी 36 लोगों की मौत

Share on:

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में पिछले दिनों रामनवमी के दिन एक बड़ा हादसा हो गया था जिसके चलते 36 लोगों की जान चली गई थी। बेलेश्वर महादेव मंदिर में बनी बावड़ी की छत ढह जाने से कई लोग इसके अंदर गिर गए थे। इनमे से 36 लोगों की मौत हो गई थी। मंदिर इलाके के रहवासियों ने मंदिर का फिर से निर्माण करवाने के लिए मुहिम तेज कर दी है।

मिली जानकारी के मुताबिक, गुरुवार यानी आज हनुमान जयंती के मौके पर बड़ी संख्या में लोग मंदिर में पहुंचे और हनुमान चालीसा का पाठ किया। बताया जा रहा है कि, समिति से जुड़े सभी रहवासियों ने मंदिर की जमीन पर तस्वीर रख हनुमान चालीसा का पाठ किया। सिर्फ इतना ही नहीं खबर यह भी है कि, रहवासी शुक्रवार को कलेक्टर कार्यालय तक पैदल मार्च निकालेंगे।

Also Read – भाजपा के स्थापना दिवस पर मप्र कार्यालय में हुआ ध्वजारोहण, CM शिवराज, VD शर्मा समेत कई बड़े नेता रहे मौजूद

जानकारी के मुताबिक, मंदिर को षडयंत्र पूर्वक तोड़ने के विरोध में अफसरों और राजनेताओं को सद्बुद्धि देने के लिए हनुमान जयंती के मौके पर बड़ी संख्या में लोगों ने यहाँ हनुमान चालीसा का पाठ किया। पुलिस को मामले की जानकारी मिलते ही कुछ देर बाद थाने से बल भेजा गया। सब कुछ शांतिपूर्वक होने के बाद पुलिस भी वहा से रवाना हो गई है। बताया जा रहा है कि, शुक्रवार को कलेक्टर को ज्ञापन देने के साथ आधा दिन सिंधी समाज और संघर्ष समिति से जुड़े लोग अपना व्यवसाय भी बंद रखेगे। इसके चलते एक दोपहर तक सिंधी कॉलोनी बंद रहेगी।