हाथों में हाथ..दोनों गले लगे! जब संसद में मिले चिराग पासवान और कंगना, कैमरे में कैद हुई कैमेस्ट्री

ravigoswami
Published on:

हिमाचल की मंडी लोकसभा सीट से सांसद कंगना रनौत चुनाव के बाद सुर्खियों में है। शपथ के लिए कंगना भी लोकसभा में पहुंची। इस बीच उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान संग हाथों में हाथ डाले संसद में अंदर जाते हुए वायरल हो रहा है। वीडियो में कंगना रनौत साड़ी में बेहद दिखीं. चिराग संग उनकी हंसी ठिठोली देख कर हर कोई ये सोचने को विवश है कि आखिर दोनों के बीच क्या पक रहा है।

बता दें चिराग और कंगना इससे पहले एक फिल्म मे साथ काम किया था। हालांकि उनकी फिल्म इतनी हिट ना हुई लेकिन चुनाव के बाद उनकी जोड़ी काफी हिट हो रही है। इससे पहले एक न्यूज चौनल को दिए इंटरव्यू में चिराग ने कहा था। इस बार हम दानो की जोड़ी खूब जमेगी।

 

वीडियो में संसद भवन के बाहर कंगना रनौत को चिराग पासवान के साथ देखा जा सकता है. संसद भवन में कंगना ने जैसे ही चिराग पासवान को देखा, खुशी से धूम उठीं. पहले दोनों ने एक दूसरे से हाथ मिलाया फिर इसके बाद दोनों गलाया. आगे वीडियो में दोनों किसी बात पर ठहाके लगाते हुए ताली मारते देखे गए।