हमीदिया भूमि पूजन के साथ आज सीएम शिवराज गांधी मेडिकल कॉलेज में नए अस्पताल का करेंगे उद्घाटन, बनेंगी 3 नई स्पेशलिटी यूनिट

Share on:

Bhopal : आज (सोमवार) को शाम 4 बजे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गांधी मेडिकल कॉलेज में एक नए ओपीडी ब्लॉक का भूमि पूजन करने जा रहे हैं। इसके साथ ही, 2 हजार बिस्तरों वाले अस्पताल और इमर्जेंसी मेडिसिन विभाग का लोकार्पण भी किया जाएगा। बता दे कि, इस कार्यक्रम में मंत्री गोपाल भार्गव और भूपेंद्र सिंह भी उपस्थित रहेंगे। इसकी अध्यक्षता चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग करेंगे।

साथ ही सीएम के सामने, बनने वाले अस्पताल का थ्रीडी प्रजेंटेशन भी प्रस्तुत किया जाएगा। हमीदिया अस्पताल में श्वास रोगियों के लिए रीजनल इंस्टिट्यूट ऑफ रेस्पिरेटरी डिसीज (RIRD) और हड्‌डी संबंधी बीमारियों के मरीजों के लिए सेंटर ऑफ एक्सिलेंस फॉर ऑर्थोपेडिक्स (COEO) बनाया जाएगा। यह 3 स्पेशिलिटी यूनिट की लगात 161 करोड़ रुपये से होगी।

अस्पताल के विभागों की उपलब्धता में सुधार

चिकित्सा शिक्षा संचालनालय के अफसरों के अनुसार, हमीदिया अस्पताल में विभिन्न बीमारियों के मरीजों की जांच के लिए नया ओपीडी ब्लॉक बनाया जाएगा। यह एक 11 मंजिला बिल्डिंग होगी, जिसमें अस्पताल के 24 से ज्यादा डिपार्टमेंट्स की ओपीडी संचालित होगी। यह मरीजों को अलग-अलग बिल्डिंग में स्थित डिपार्टमेंट्स की ओपीडी में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, जो इलाज के लिए सुविधाजनक होगा।

इमर्जेंसी मेडिसिन विभाग का उद्घाटन

मुख्यमंत्री चौहान द्वारा हमीदिया अस्पताल के इमरजेंसी मेडिसिन विभाग का उद्घाटन भी किया जाएगा। विभाग में उपलब्ध सुविधाओं के संबंध में मंत्री सारंग ने बताया कि आकस्मिक स्थिति के साथ मरीज का इलाज तुरंत प्रारंभ होगा, जो घायल या बीमार होने पर महत्वपूर्ण होगा।