Indore में मिला युवक का आधा जला शव, नहीं हो पाई मृतक की पहचान

Ayushi
Published on:

इंदौर : इंदौर (Indore) शहर से हाल ही में एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि इंदौर में आज एक सूटकेस में युवक की आधी जली लाश मिली है। जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया। दरअसल, बीजलपुर के पास मूंडी गांव के खेत में सूटकेस में युवक की अधजली नग्न लाश मिलने के बाद राजेंद्र नगर पुलिस मौके पर पहुंची। अभी पुलिस इस घटनास्थल से सभी सबूत जुटाने में लगी हुई है।

मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए हॉस्पिटल भेज दिया गया है। वहीं अभी पुलिस भी इस मामले में कुछ नहीं नहीं बता पा रही है। जानकारी के मुताबिक, बीजलपुर के पास मूंडी गांव के खेत में युवक की आधी जली लाश मिलने के बाद क्षेत्र के लोग डर गए है।

Must Read: मां बनने से पहले Sonam Kapoor के साथ हुई ये बड़ी घटना, बड़ी खबर आई सामने

बताया जा रहा है कि ग्रामीणों ने जब सूटकेस खोला तो अंदर युवक की अधजली लाश निकली। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक के शरीर पर कपड़े भी नहीं थे। आशंका जताई जा रही है कि पहले युवक की हत्या की गई है उसके बाद उसे जला कर सूटकेस में डाल दिया गया और खेत में फेंक दिया गया। अब इस मामले की पूरी जानकारी पोस्टमार्टम के बाद ही सामने आ सकेगी।