वीणा नगर में गूंजे सांई बाबा के जयकारे, भजनों पर झूमी मातृशक्तियां, युवाओं को दिया नशा मुक्ति का संदेश

Deepak Meena
Published on:

इन्दौर : शुक्रवार को सुखलिया स्थित वीणा नगर क्षेत्र से श्री केंद्रीय सांई सेवा समिति धार्मिक एवं मानव सेवा ट्रस्ट की प्रभातफेरी निकाली गई। प्रभातफेरी अशोक पुरूषोत्तम गायकवाड़ एवं समिति अध्यक्ष गौतम सुरेंद्र पाठक ने बताया कि प्रभातफेरी की शुरूआत में विद्वान पंडि़तों के सान्निध्य में महाआरती की गई।

महाआरती के बाद बाबा की पालकी को विभिन्न कालोनियों और मोहल्लों में निकाला गया। जहां नगरवासियों ने बाबा का पूजन व आरती कर आशीर्वाद प्राप्त किया। वीणा नगर से निकली प्रभातफेरी के दौरान सभी युवाओं को नशा मुक्ति का संदेश भी इस दौरान दिया गया।

बाबा की पालकी में भजन गायक पहले दिन से ही अपने भजनों से सभी भक्तों को थिरकाए हुए हैं। शुक्रवार को प्रभातफेरी में चेतन जेठानिया, संदीप माथुर, सुनील शर्मा, जीतेंद्र यादव, मोहन पहलवान, सुनील शर्मा, रवि वर्मा, वीनिता पाठक सहित सैकड़ों सांई भक्त मौजूद थे।

समिति अध्यक्ष गौतम पाठक ने बताया कि रंगपंचमी 30 मार्च को सुबह 5.30 बजे बाबा की प्रभातफेरी प्रफुल्ल टाकीज हरिओम नगर से निकाली जाएगी। प्रभातफेरी आयोजक संतोष भुसारी हैं।