अगले कुछ घंटों में इन राज्यों में तेज बारिश के साथ गिरेंगे ओले, मौसम विभाग ने अलर्ट किया जारी

Shivani Rathore
Published on:

MP Weather Update : एमपी में भीषण गर्मी के बीच मौसम में एक बार फिर बदलाव देखा गया है. एमपी के कई जिलों में तेज गर्मी के बीच बारिश का मौसम नजर आया, जिससे लोगों को गर्मी से बड़ी राहत मिली है. बता दे कि एमपी ही नहीं आस-पास के कई राज्यों में भी इन दिनों मौसम ने अपनी करवट बदल ली है. बारिश के साथ साथ कई जगहों पर तेज हवा-आंधी का दौर जारी है.

बारिश ने बधाई किसानों की टेंशन

बारिश के साथ ही कई जिलों में ओलावृष्टि भी देखने को मिली है. ऐसे में मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि आने वाले अगले 48 घंटों में एमपी में इसी तरह का मौसम बदलते रहने की संभावना है. जानकारी के मुताबिक एमपी में तेज बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है, जिसने किसानों की टेंशन बढ़ा दी है. कई जगहों पर किसानों का फसल देखकर बुरा हाल बना हुआ है.

गरज-चमक के साथ इन जिलों में होगी बारिश

मौसम विभाग द्वारा अगले कुछ घंटों में बैतूल, छिंदवाड़ा, सिवनी, सतना, मैहर, रीवा और सीधी में ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है. वहीं दूसरी ओर शिवपुरी के पूर्वी हिस्से, ओरछा ,टीकमगढ़ में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई है.

इन जगहों पर बदलेगा मौसम का मिजाज

बता दे कि एमपी के साथ साथ अन्य कई जगहों पर भी जमकर बारिश होने की सम्भावना है, जिसमें खजुराहो, छतरपुर, पन्ना, सिंगरौली, शहडोल, उमरिया, अमरकंटक , मंडला, बालाघाट, जबलपुर और डिंडौरी शामिल है.