दिल्ली : कभी-कभी हमारी एक गलती ही हमें भारी पड़ जाती है। जिसकी वजह से हमें काफी परेशान होना पड़ता है। दरअसल, ऐसा ही कुछ मामला देखने को मिला है, जहां कार में पानी की एक बोतल की वजह से इंजीनियर की मौत हो गई। बता दें यह मामला नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर देखने को मिला है।
दरअसल, दिल्ली (Delhi) के रहने वाले इंजीनियर अभिषेक झा कार से अपने एक दोस्त के साथ ग्रेटर नोएडा की और जा रहे थे, इस दौरान उनकी गाड़ी सड़क किनारे खड़ी ट्रक से टकरा गई, जिसके चलते उनकी मौके पर ही मौत हो गई। साथ ही उनका दोस्त बुरी तरह घायल है। पुलिस ने इस मामले की जांच कि तो हादसे का कारण कार में मौजूद पानी की एक बोतल को बताया जा रहा है।
Also Read – MP News: नूरी खान ने कांग्रेस से दिया था इस्तीफा, 2 घंटे बाद इस वजह से बदला अपना फैसला
पुलिस के मुताबिक, जब अभिषेक कार चला रहे थे तो इस दौरान सीट के पीछे रखी पानी की बोतल आगे की और आकर अभिषेक के पैरों के पास आ गई। वहीं ट्रक को पास देखकर कार को नियंत्रित करने के लिए अभिषेक ने ब्रेक लगाया, लेकिन ब्रेक नहीं लग पाया। दरअसल, ब्रेक पैंडल के नीचे बोतल होने की वजह से ब्रेक नहीं लगा जिसके चलते गाड़ी ट्रक से टकरा गई। रिपोर्ट के मुताबिक पानी की बोतल ब्रैक पैंडल के नीचे आ जाने की वजह से ही यह हादसा हुआ है।