Gwalior : चुनावी साल में लगातार भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेताओं का मध्यप्रदेश में दौरा हो रहा है। ऐसे में आज एक बार फिर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्यप्रदेश के ग्वालियर पधारे हैं, जहां उन्होंने 19000 करोड रुपए की योजनाओं का शुभारंभ, शिलान्यास और लोकार्पण किया। इस दौरान उनके साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद रहे।
पीएम का ग्वालियर दौरा कई मायनों में भारतीय जनता पार्टी के लिए बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है, जानकारी के लिए बता दें कि, ग्वालियर चंबल में 34 सीटें हैं, जहां भारतीय जनता पार्टी 2018 में केवल 6 सीट ही जीत पाई थी और 26 सीट पर कांग्रेस ने सत्ता हासिल की थी। ऐसे में आज पीएम मोदी इन 34 सीटों को ध्यान में रखते हुए जनता से संवाद करेंगे।
बीजेपी के नजरे इन सीटों पर लंबे समय से बनी हुई है। इस दौरान पीएम मोदी ने ग्वालियर से सुमावली के बीच चलने वाली लोकल ट्रेन का भी शुभारंभ किया। पीएम मोदी द्वारा गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस ट्रेन का फायदा ग्वालियर और मुरैना के गरीब लोगों को होने वाला है, जानकारी के लिए बता दें, यह ट्रेन 38 किलोमीटर के सफर तय करेगी।