Gwalior Monsoon Update : तेज बारिश के चलते तिघरा डैम के 5 गेट खोले गए, अक्टूबर में पहली बार FTL लेवल पार, 12 अक्टूबर तक बारिश के आसार

Share on:

मानसून की विदाई के बाद भी लगातार हो रही बारिश ने आम जान जीवन अस्त व्यस्त कर दिया है, ग्वालियर चंबल अंचल में लगातार हो रही बारिश सें तिघरा डैम फुल हो गया है, वाटर लेवल FTL के पार हो जाने के चलते तिघरा के गेट खोलने पड़े। कलेक्टर और निगम कमिश्नर की मौजूदगी में जल संसाधन विभाग ने तिघरा के 3 गेट आधी रात करीब पौने 12 बजे खोले, उसके बाद देर रात 2 गेट और खोलकर पानी निकाल दिया। वर्तमान में पानी का लेवल 738.65 फीट पर है, डैम की लगातार निगरानी की जा रही है।

Gwalior News: आधी रात को खोले गए तिघरा डैम के 5 गेट, अक्टूबर में पहली बार FTL लेवल पार, 12 अक्टूबर तक बारिश के आसार

लगातार हो रही बारिश के चलते तिघरा डेम में पानी बढ़ने से डैम का लेवल FTL को पार कर गया। लगातार पानी बढ़ने के बाद जल संसाधन विभाग ने अलर्ट जारी किया और रात को कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह, नगर निगम कमिश्नर किशोर कन्याल सहित अन्य अधिकारी तिघरा पहुंचे और फिर सायरन बजाकर लोगों को अलर्ट कर तीन गेट खोले गए।जल संसाधन विभाग के SDO यादवेंद्र शर्मा के मुताबिक पानी के फ्लो को देखते हुए एक एक कर देर रात तक पांच गेट खोले गए फिर सुबह करीब ससाढ़े 6 बजे सभी गेट बंद कर दिये गए। जल संसाधन विभाग के मुताबिक अब वाटर लेवल अब उतना हो गया है जितना रहना चाहिए, फिलहाल अभी सभी गेट बंद है जरूरत पड़ने पर फिर खोले जायेंगे।

आ गया लेवल पर पानी

जल संसाधन विभाग के SDO यादवेंद्र शर्मा के मुताबिक पानी के फ्लो को देखते हुए एक एक कर देर रात तक पांच गेट खोले गए फिर सुबह करीब ससाढ़े 6 बजे सभी गेट बंद कर दिये गए। जल संसाधन विभाग के मुताबिक अब वाटर लेवल अब उतना हो गया है जितना रहना चाहिए, फिलहाल अभी सभी गेट बंद है जरूरत पड़ने पर फिर खोले जायेंगे।

12 अक्टूबर तक हो सकती है बारिश

ग्वालियर सहित भिण्ड, मुरैना, श्योपुर, शिवपुरी सहित अंचल के अन्य कुछ जिलों में लगातार बारिश जारी है और बारिश का दौर शनिवार को भी जारी रहा। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान भी ग्वालियर सहित अंचल भर में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि 12 अक्टूबर तक बारिश हो सकती है।