ग्वालियर। शुक्रवार यानि आज ग्वालियर से एक बड़े हादसे की खबर सामने आई। इस हादसे में लाखों का नुक्सार हो गया दरअसल, मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में बोरिंग कर रही मशीन में अचानक आग लग गई। वहीं इस आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग लगने का पता चलते ही मशीन में रखे सामान को कर्मचारी निकालने लगे और वह भी आग में फंस गए। मामले का पता चलते ही डायल 100 मौके पर पहुंची और आग बुझाने के साथ कर्मचारियों को निकाला।
साथ ही मामले का पता चलते ही दमकल अमला भी मौके पर पहुंचा और आग पर पानी फायर कर बुझाई, लेकिन इससे पहले ही मशीन जलकर खाक हो गई। आपको बता दें कि, खुरैरी निवासी राजेन्द्र सिंह ठेकेदार है और बोरिंग सहित अन्य ठेके लेते हैं। वहीं बीती रात उनकी बोरिंग मशीन बिजौली थाना क्षेत्र के गणेशपुरा में बोरिंग करने के लिए आई थी। बोरिंग मशीन पर मजदूर काम कर रहे थे तड़के करीब पांच बजे अचानक बोरिंग कर रही मशीन में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। मशीन में आग लगते देख कर्मचारी मशीन में रखे सामान को निकालने के लिए गाड़ी के अंदर पहुंचे तो आग में फंस गए। मामले का पता चलते ही एफआरवी बिजौली पर पदस्थ आरक्षक अजय तोमर, मनोज गुर्जर व पायलट सतवंतसिंह मौके पर पहुंचे।
वह पहुंचकर उन्होंने ने आग में फंसे कर्मचारियों को बाहर निकालने के साथ ही आग बुझाने में जुट गए। इसी बीच मामले का पता चलते ही दमकल अमला भी मौके पर पहुंचा और आग बुझाने जुट गया, लेकिन इससे पहले ही आग से मशीन जलकर खाक हो सकता था बड़ा हादसा मौ के पर पहुंची पुलिस की डायल 100 ने समय रहते कार्रवाई की और आग में फंसे कर्मचारियों को बाहर निकाल लिया। अगर समय रहते पुलिस कार्रवाई नहीं करती तो हादसा बड़ा हो जाता। बताया जा रहा है की इस घटना में कबीर 20 लाख का नुक्सान हो गया है।