ग्वालियर: डीआईजी राजेश हिंगणकर कोरोना पॉजिटिव

Akanksha
Published on:
DIG rajesh higankar

ग्वालियर। मध्यप्रदेश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। नेताओं के बाद अब पुलिस प्रशासन भी इसकी चपेट में आने लगा है। दरअसल,कमान संभालते ही चंबल संभाग में अवैध उत्खनन पर लगाम लगाने वाले चंबल रेंज के डीआईजी राजेश हिंगणकर भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं।आज उनके द्वारा किए गए ट्वीट के अनुसार वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और ग्वालियर के अपोलो अस्पताल में भर्ती हैं।

डीआईजी राजेश हिंगणकर के साथ उनकी पत्नी भी पॉजिटिव पाई गई हैं। उन्होंने ट्वीट कर अपने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी। साथ ही कहा कि पिछले दिनों जो भी लोग मेरे संपर्क में आए हो, कृपया अपनी जांच करा लें। आप सबकी दुआओं और शुभकामनाओं से जल्द ही स्वस्थ होकर मैं अपने कर्तव्य पर लौटूंगा।