Gwalior : कांग्रेस नेता को मिली जान से मारने की धमकी

Deepak Meena
Published on:

Gwalior : 17 नवंबर को मध्य प्रदेश में 230 विधानसभा सीटों पर चुनाव हुए जिसका रिजल्ट रविवार 3 दिसंबर को घोषित हो चुका है, जिसमें भारी बहुमत के साथ एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी ने सरकार बनाई है। भारतीय जनता पार्टी को 163 तो कांग्रेस को 64 सीट मिली है।

अब बीजेपी में सीएम के चेहरे को लेकर जमकर चर्चाएं हो रही है। इस बीच मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दें कि, कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक को जान से मारने की धमकी मिली है। बताया जा रहा है कि यह धमकी मोबाइल फोन के जरिए कुछ दिनों से मिल रही है।

जिसकी शिकायत पुलिस में की गई है। पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। मामले में पुलिस में शिकायत करने के बाद मोबाइल धार को पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है बताया जा रहा है कि जिस नंबर से धमकी दी गई है वह इंटरनेशनल है। इस मामले में अब पुलिस जांच कर रही है, लेकिन नंबर विदेश के है इसलिए थोड़ा समय लग रहा है।

दरअसल, प्रवीण पाठक ग्वालियर दक्षिण से कांग्रेस विधायक और कांग्रेस उम्मीदवार थे। बताया जा रहा है कि वह जब मंदिर पर पूजा अर्चना कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने अपना मोबाइल गनर को देकर गए थे। उनके मोबाइल पर तीन अलग-अलग नंबरों से फोन आए, जिसमें प्रवीण पाठक की हत्या करने की बात कही गई।

मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निरंजन शर्मा ने बताया कि ग्वालियर दक्षिण विधानसभा से कांग्रेस के विधायक रहे प्रवीण पाठक को मोबाइल पर जान से मारने की धमकी दी गई है। प्रवीण पाठक के गनर ने मामले की शिकायत पर पुलिस ने जान से मारने की धमकी देने वाले मोबाइल धारकों पर FIR दर्ज कर ली है।