कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने किया विपक्ष पर हमला, कहा- विपक्ष किसानों को कर रहा गुमराह

Share on:

नए कृषि कानून को लेकर बुधवार को प्रदेश के ग्‍वालियर में बीजेपी का किसान सम्मेलन हो रहा है। इस सम्मेलन में बीजेपी के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया और केंद्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के नेतृत्व में हुआ। यह सम्मलेन दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के विरोध में हो रहा है। इस सम्मेलन के तहत देश में लागु किये गए नए कृषि कानून की सही जानकारी किसानों को देने का दावा किया जा रहा है।

इस मोके पर केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि नया कृषि सुधार बिल किसान की हर समस्या का समाधान है। हम किसान संगठनों से लगातार बात कर रहे हैं। उम्मीद है जल्द ही समस्या का समाधान निकल आएगा। आगे उन्होंने कहा कि जहां तक किसान आंदोलन की बात है तो सरकार लगातार किसान संगठनों के संपर्क में है और बातचीत जारी है। केंद्रीय मंत्री ने उम्मीद दिलाई है कि जल्द ही सरकार इस समस्या का कोई न कोई समाधान निकल लेगी।

तोमर ने आगे आरोप लगते हुए कहा कि विपक्षी दल किसानों को गुमराह कर रहे हैं. मैं देश के किसानों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि मोदी जी के नेतृत्व में जो कृषि सुधार की प्रक्रिया शुरू हुई है वो किसान के जीवन में क्रांतिकारी परिवर्तन लाएगी। देश भर में किसान बिल का स्वागत और समर्थन कर रहे है।