इंदौर शहर में विवाद होने पर लहराई बंदूक, SP ने तैनात की भारी संख्या में पुलिस बल 

Share on:

मध्य प्रदेश में लगातार कई गंभीर मामले सामने आ रहे है। मंगलवार को इंदौर शहर में दो गुटों के बीच विवाद का मामला सामने आया है। जिसमें बंदूक लहराने और मारपीट की वजह से एक व्यक्ति की मौत का मामला सामने आया है।

क्या है पूरा मामला

बड़ीग्वालटोली क्षेत्र में भारी विवाद में एक पक्ष के व्यक्ति की हत्या कर दी, वहीं अन्य चार लोग गम्भीर घायल है। दोनों गुट के लोगो में एमवाय अस्पताल में जमकर विवाद हुआ। विवाद बढ़ता देख सीएमओ ने अस्पताल अधीक्षक को सूचना दी। अधीक्षक पीएस ठाकुर ने तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा कर अतिरिक्त पुलिसबल बुलाया।घायलों को लेकर पहुंची पुलिस वाहन के जवानों से भी मारपीट की गई। हंगामे के बहुत देर बाद पुलिस एमवाय पहुंची। पहले पुलिस के 4-5 लोग अस्पताल पहुंचे पर एक गुट के व्यक्ति द्वारा पिस्टल लहराने के बाद एसीपी ओर टीआई मय बल के साथ मौके पर पहुंचे।