Teddy Day 2024: फरवरी माह के दूसरे हफ्ते से ‘वेलेंटाइन वीक’ की शुरुआत हो चुकी है। ऐसे में कल यानि 10 फरवरी को कपल्स ‘टेडी डे’ के रूम में मनाएंगे। प्यार भरे इस सप्ताह का सभी कपल्स को बेसब्री से इंतजार रहता है। सात दिनों तक मनाएं जानें वाले इस वैलेंटाइन वीक की शुरुआत रोज डे से होती है उसके बाद प्रपोज डे, चाॅकलेट डे, प्राॅमिस डे, हग डे ,किस डे और आखिरी में ‘वैलेंटाइन डे’ मनाया जाता है। इस दिन लोग अपने प्यार का इजहार अलग-अलग तरीकों से अपने पार्टनर के साथ करते है और इस दिन को भरपूर एन्जॉय करते है।
लड़कियों की पहली पसंद होते है ‘टेडीबियर’
गौरतलब है कि लड़कियों को टेडी बियर सबसे ज्यादा पसंद होते है। जब भी बात गिफ्ट की आती है तो लड़कों के दिमाग में सबसे पहला ख्याल टेडी बियर का ही आता है। क्योंकि अधिकतर लड़कियां इनको अपने प्यार के रूम में संभाल कर रखती है और रोजाना उन्हें प्यार करने के साथ-साथ देख कर खुश होती है।
इंदौर में 33 हजार का टेडी बना आकर्षण का केंद्र
इस साल इंदौर के जंजीरवाला चौराहा स्थित एक गिफ्ट शॉप का टेडी आकर्षण का केंद्र बना हुआ है, जिसकी कीमत 1000 -2000 रुपये नहीं बल्कि 33 हजार रुपए बताई जा रही है। वहीं गिफ्ट को लेकर संचालक मुस्तफा जेनिथवाला का कहना है कि वेलेंटाइन सप्ताह में सबसे ज्यादा डिमांड टेडी बीयर की रहती है। इसी को ध्यान में रखते हुए हमने इस बार सबसे बड़ा टेडी बाहर से मंगवाया है, जो 33 हजार रुपये का है।