खतरे में गहलोत सरकार, भाजपा ने किया जोरदार पलटवार

Akanksha
Published on:

जयपुर : राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर गिरने का ख़तरा मंडरा रहा है. एक बार फिर इस बात के संकेत भारतीय जनता पार्टी ने दिए हैं. भाजपा नेता गुलाबचंद कटारिया ने इसे लेकर बड़ा बयान दिया है. साथ ही कटारिया ने कांग्रेस सरकार पर हमला भी बोला है. उनका कहना है कि अगर गहलोत सरकार का विस्तार होता है तो सरकार गिर जाएगी. बता दें कि शनिवार को अशोक गहलोत ने भी कहा था कि भारतीय जनता पार्टी भाजपा सरकार गिराने की कोशिश में है.

कटारिया ने रविवार को कांग्रेस सरकार पर हमला करते हुए कहा कि, ‘मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कैबिनेट का विस्तार इसलिए नहीं कर रहे हैं क्योंकि वह सब को कैबिनेट में शामिल नहीं कर सकते और जिस दिन वह कैबिनेट का विस्तार करेंगे उस दिन गहलोत सरकार गिर जाएगी.” जानकारी है कि कांग्रेस आलाकमान से एक बार फिर सचिन पायलट नाराज चल रहे हैं और भाजपा इसके सहारे भी कांग्रेस को घेरने में लगी है.

गहलोत ने शाह सहित कई नेताओं पर लगाए थे आरोप…

कटारिया ने हाल ही में कहा था कि, ‘केंद्रीय ग्रह मंत्री अमित शाह, जफ़र इस्लाम, धर्मेंद्र प्रधान जैसे नेता हमारी सरकार गिराने में लगे हुए थे. इसको लेकर कांग्रेस नेताओं से मुलाक़ात की गई थी. गहलोत ने कहा कि, ‘क्या-क्या हो रहा था राजस्थान के अंदर और किस प्रकार हमारे विधायकों की जब मुलाकात हुई अमित शाह से, वहां पर धर्मेंद्र प्रधान बैठे हुए थे, सईद जफर इस्लाम जो अभी मेंबर ऑफ पार्लियामेंट बन गए राज्यसभा के बीजेपी के, जो सिंधिया को भी ले गए थे बीजेपी के अंदर, वो बैठे हुए थे और हमारे विधायक बैठे हुए थे, एक घंटा मुलाकात उनकी हुई और विधायक आकर कहते हैं मुझे कि हमें शर्म आ रही थी कि कहां तो सरदार पटेल गृहमंत्री थे और कहां ये अमित शाह गृहमंत्री के रूप में बैठे हुए हमें मिठाइयां खिला रहे हैं, नमकीन खिला रहे हैं.

सीएम गहलोत ने आगे कहा था कि, ‘धर्मेंद्र प्रधान हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के जजों से बात करने का नाटक कर रहे हैं हमारा हौसला बढ़ाने के लिए और ये माहौल बना रहे थे वहां पर कि चिंता मत करो मेरा प्रेस्टीज पॉइंट है, चार सरकारें मैंने गिरा दी हैं पांच और ये छठी गिराकर रहेंगे हम लोग, थोड़ा धैर्य रखो.’