गुजरात के तनिष्क स्टोर को आए धमकी भरे फोन, मैनेजर ने दी जानकारी

Akanksha
Published on:

कच्छ। देश का जाना माना ज्वैलरी ब्रांड ‘तनिष्क’ आज-कल काफी सुर्खियों में है। दरअसल, एक विज्ञापन को लेकर यह विवाद हो रहा है। हालांकि, तनिष्क ने वो विज्ञापन वापस ले लिया है। जिसके चलते, गुजरात के कच्छ जिले के गांधीधाम शहर में ‘तनिष्क’ स्टोर के मैनेजर राहुल मनुजा ने कहा कि, उनके स्टोर पर कोई हमला नहीं हुआ है. हालांकि, उन्हें धमकी भरे फोन कॉल्स मिल हैं।

मैनेजर ने बताया कि, “स्टोर पर हमला नहीं किया गया है। हालांकि, मुझे कुछ धमकी भरे कॉल मिले हैं। पुलिस ने हमारा सपोर्ट किया है।” दरअसल, कुछ रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया कि, गांधीधाम में एक तनिष्क स्टोर पर हमला हुआ है। पुलिस ने भी दुकान पर हमले की खबर को झूठा बताया है।

साथ ही, कच्छ (ईस्ट) के एसपी मयूर पाटिल ने कहा कि, 12 अक्टूबर को दो लोग गांधीधाम के तनिष्क स्टोर में आए। उन्होंने गुजराती में माफीनामा की मांग की और दुकान के मालिक ने उनकी मांग को पूरा कर दिया लेकिन उन्हें कच्छ से धमकी भरे कॉल मिल रहे थे। लेकिन स्टोर पर हमले की खबर गलत है। बता दें कि तनिष्क ने अपने दरवाजे पर एक नोट लगाया है जिसमे उन्होंने माफी मांगी है।

बता दे कि, विज्ञापन में दो अलग-अलग धर्मों को मानने वाले लोगों के एक परिवार को दिखाया है। जिसको लेकर सोशल मीडिया पर काफी बहस चली है। जिसके बाद तनिष्क ने बयान जारी कर विज्ञापन को वापस लेने का ऐलान कर दिया है। वही कंपनी ने जारी बयान में कहा कि, “एकत्वम कैंपेन के पीछे विभिन्न क्षेत्रों के लोगों का एक साथ आकर जश्न मनाने का आइडिया है। स्थानीय समुदाय और परिवार इस चुनौतीपूर्ण समय में एकता का जश्न मनाते हैं। इस फिल्म पर उद्देश्य के विपरीत गंभीर प्रतिक्रियाएं आईं हैं। हम अनजाने में लोगों की भावनाओं को हुए नुकसान के लिए दुख प्रकट करते हैं और अपने कर्माचारियों, पार्टनर्स और स्टोर स्टाफ की भलाई को ध्यान में रखते हुए विज्ञापन को वापस लेते हैं।”