अहमदाबाद : गुजरात स्थित कर्णावती यूनिवर्सिटी ने अपनी उपलब्धियों की लिस्ट में एक और उपलब्धि जोड़ ली है। कर्णावती विश्वविद्यालय को रिकॉर्ड नंबर में इंटलेक्चुअल प्रॉपर्टी फाइलिंग करने के लिए एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स द्वारा मेडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। किसी यूनिवर्सिटी द्वारा आज तक एक दिन 151 डिजाइन एप्लीकेशन और 144 कॉपीराइट एप्लीकेशन फाइल करना एक रिकॉर्ड है। स्टूडेंट्स की इस उपलब्धि को सेलिब्रेट करने के लिए गांधीनगर के पास, उवारसद में यूनिवर्सिटी के विशाल कैंपस में शनिवार को सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कर्णावती यूनिवर्सिटी राज्य की प्राइवेट यूनिवर्सिटी है जो एक्सीलेंस इन टीचिंग और इंटरडिसिप्लिनरी लर्निंग पर फोकस्ड है।
कर्णावती यूनिवर्सिटी ने 26 अप्रैल, 2023 को भारतीय पेटेंट ऑफिस में 295 इंटलेक्चुअल प्रॉपर्टी प्रोटेक्शन एप्लीकेशन के लिए आवेदन करके एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स (एबीएस) और इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स (आईबीआर) में रिकॉर्ड बनाया है। एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के साथ-साथ इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के निर्णायक नीलिमा छाजेड़ और समीर दास ने सम्मान समारोह के लिए विश्वविद्यालय परिसर का दौरा किया। कार्यक्रम में कर्णावती यूनिवर्सिटी के प्रेसिडेंट रितेश हाडा भी मौजूद रहे।
डिजाइन और कॉपीराइट एप्लीकेशन कर्णावती यूनिवर्सिटी के यूआईडी के विभिन्न विभागों के स्टूडेंट्स और फैकल्टी से प्राप्त हुए थे, जिनमें डिपार्टमेंट ऑफ प्रोडक्ट डिजाइन विभाग के साथ-साथ फैशन डिजाइन, लाइफस्टाइल एक्सेसरीज, विजुअल कम्युनिकेशन ऑटोमोबाइल एंड ट्रांसपोर्ट डिजाइन (एटीडी), इंटीग्रेटेड मास्टर्स डिजाइन (आईएमडी) और इंटीरियर डिजाइन शामिल हैं।
पेक्टुअल आईपी लॉ सर्विसेस एलएलपी के अमित पटेल इंटलेक्चुअल प्रॉपर्टी (आईपी) कंसल्टेंट हैं, उन्होंने छात्रों को उनके इनोवेशन के लिए आईपी एप्लीकेशन फाइल करने में मदद की थी। रिकॉर्ड का प्रयास सफल होने के बाद, छात्रों को रिकॉर्ड के लिए सर्टिफिकेट के साथ सम्मानित करने के लिए नई दिल्ली और अहमदाबाद के निर्णायकों को नियुक्त किया गया।
इस अवसर पर कर्णावती यूनिवर्सिटी के प्रेसिडेंट रितेश हाडा ने कहा, ”कर्णावती यूनिवर्सिटी में हमारा निरंतर प्रयास है कि हम इनोवेशन के लिए प्लेटफार्म तैयार करें और युवाओं को डिजाइन में क्रिएटिव कदम उठाने दें। हमारा मोटो यंग डिजाइन प्रोफेशनल को उनके एकेडमिक नॉलेज का इस्तेमाल इनोवेशन के जरिए रियल वर्ल्ड की प्रॉब्लम को सॉल्व करने में इस्तेमाल करने लायक बनाना है। मुझे इस बात पर बेहद गर्व है कि हमारे स्टूडेंट्स ने डिजाइन के विभिन्न क्षेत्रों में इनोवेशन किया और उसके लिए पुरस्कार भी प्राप्त किए। यह वास्तव में कर्णावती यूनिवर्सिटी में साल-दर-साल डिजाइन एजुकेशन में हॉलिस्टिक एप्रोच को अडॉप्ट करने और प्रैक्टिस करने की टेस्टिमोनी है और इसके प्रति हमारी प्रतिबद्धता को और मजबूत करता है।”