आयोध्या में गूंजेगा 600 किलो सोना-चांदी से बना गुजरात का नगाड़ा, जानें खासियत

Shivani Rathore
Published on:

Ayodhya Update 2024 : आयोध्या धाम में होने जा रही रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में अब मात्र 11 दिन का समय और शेष बचा हुआ है. उसके बाद पूरे देश में ‘राम’ नाम का जयकारा गूजेंगा. इसको लेकर देशभर में कई सारे नए नए प्रयास किये जा रहे है जो राम मंदिर की शोभा में चार चांद लगाने के साथ साथ अपने शहर का नाम भी रोशन करेंगे.

600 किलो सोना-चांदी से बना है ये नगाड़ा

इस बीच एक बेहद रोचक खबर सामने आ रही है जिसके अनुसार 22 जनवरी को होने जा रही रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा में बजने वाले नगाड़े और साधारण नगाड़े नहीं बल्कि सोने-चांदी के होंगे. जी हां, आपको बता दे कि ये नगाड़े गुजरात से आयोध्या के लिए भेजे गए है,जिनका वजन 600 किलो बताया जा रहा है. इसको बनाने के लिए सोने-चांदी की परत का उपयोग किया गया है. जिससे इस नगाड़े में काफी खूबसूरती नजर आ रही है.

हजारों साल उपयोग किया जा सकेगा

इस नागदे की यह खासियत है कि इसमें हजारों वर्षों की उम्र दी जा सकने का प्रयास किया गया है। साथ ही इस नगाड़े को बनाने वाले डगबर समाज के 4 लोग ने अपना योगदान दिया है जो प्राण प्रतिष्ठा के दिन मंदिर में इसको बजाएंगे।

प्रसाद में अतिथियों को मिलेगा चांदी का सिक्का

राम मंदिर ट्रस्ट को यादगार बनाने के लिए कई प्रयास किये जा रहे है, जिसमे एक यह प्रयास भी अनूठा सामने आ रहा है, जिसके अंतर्गत सभी आमंत्रित 7000 अतिथियों को प्रसाद के रूप में चांदी का सिक्का, ब्रास की थाली और अंगवस्त्र भेंट किए जाएंगे. बताया जा रहा है कि चांदी के सिक्के के लिए अशोक सिंहल फाउंडेशन से मॉडल मांगे गए हैं. इसके अलावा प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने वाले सभी अतिथियों को चांदी के वर्क के साथ देसी घी से बना 100 ग्राम का मोतीचूर का लड्‌डू दिया जाएगा.

भेंट में मिलेगी पवित्र मिट्‌टी

ट्रस्ट के द्वारा श्रीराम जन्मभूमि की मिट्‌टी जो नींव की खोदाई के दौरान निकली थी, उसे भी एक डिब्बी में पैक कर भेंट स्वरुप अतिथियों को दिया जायेगा. इसके साथ ही इस समारोह में पहुंच रहे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई नामचीन अतिथियों को राम मंदिर, अयोध्या से जुड़ा 15 मीटर का एक चित्र दिया जाएगा, जो यादों के रूप में सभी के पास रह सके.