गुजराती संगीतकार और भाजपा पूर्व सांसद महेश कनोडिया का निधन, पीएम ने ट्वीट कर जताया दुःख

Akanksha
Published on:

गांधीनगर। रविवार को गुजरात के मशहूर संगीतकार और पटना लोकसभा सीट से बीजेपी के पूर्व सांसद महेश कनोडिया का निधन हो गया है। दरअसल, वे लम्बे समय से बीमार चल रहे थे जिसके चलते आज उनका निधन हो गया। कनोडिया का 83 वर्ष की उम्र में निधन हुआ उन्होंने अपनी आखिरी सांस गांधीनगर स्थित अपने आवास में ली। बता दे कि, वे लता जी, रफी साहब सहित 32 कलाकारों की आवाज में गीत गाने के लिए भी जाने जाते थे। साथ ही वह राजनीति में भी काफी सक्रिय रहे। वह लंबे समय तक पटना लोकसभा सीट से सांसद भी थे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीटर के जरिये कहा कि, ”महेश कनोडिया जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ है. वे एक बहुमुखी प्रतिभासंपन्न गायक थे, जिन्हें लोगों का भरपूर प्यार मिला। एक राजनेता के रूप में भी वे गरीबों और पिछड़ों के सशक्तिकरण के लिए समर्पित रहे। हितु कनोडिया जी से मैंने बात की और उनके परिजनों के प्रति संवेदनाएं प्रकट की।”