मशहूर आभूषण ब्रांड तनिष्क ने अपने एक विज्ञापन पर हिन्दू मुस्लिम को एक परिवार का हिस्सा बतया जिस पर लोगो ने सोशल मीडिया पर आपत्ति जताया एवं लव जिहाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया इसके बाद कंपनी ने यह विज्ञापन वापस ले लिया है। इसके बावजूद यह विज्ञापन का विवाद तूल पकड़ने लगा है , इस विवाद के चलते हुए तनिष्क के गुजरात में एक स्टोर पर भीड़ ने हमला कर दिया। सूत्रों के अनुसार भीड़ ने जबरन स्टोर मैनेजर से माफ़ी पत्र लिखवाया।
बताया जा रहा है कि गुजरात के गांधीधाम स्थित तनिष्क स्टोर पर हमला हुआ है। हमला होने के बाद भीड़ ने स्टोर के मैनेजर से धर्मनिरपेक्ष विज्ञापन प्रसारित करके हिन्दू धर्म की भावना को ठेस पहुचने के लिए कच्छ जिले के लोगों से माफी मांगी गई।
यह है विवाद की मुख्य वजह
तनिष्क के इस विज्ञापन में हिन्दू लड़की की शादी मुस्लिम परिवार में दिखाई गयी है। जहाँ पर मुस्लिम परिवार हिन्दू संस्कृति को ध्यान में रखते हुए गर्भवती लड़की की गोदभराई की रस्म करवा रहे है। फिर वो गर्भवती महिला अपनी सास से पूछती है, मां ये रस्म तो आपके घर में होती भी नहीं है, इस पर उसकी सास जवाब देती है कि बिटिया को खुश रखने की रस्म तो हर घर में होती है न। सोशल मीडिया में इस विज्ञापन में लव जिहाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया गया है हलाकि इस विवाद के चलते तनिष्क ने अपना यह विज्ञापन का प्रसारण बंद कर दिया है।