Gujarat Municipal Result 2021: आज आएंगे नतीजे, AAP और AIMIM भी मैदान में

Share on:

गांधीनगर। गुजरात में 6 महानगरपालिका की 576 सीटों की गिनती शुरू हो गई है। जिसके चलते राजकोट में भाजपा को पहली जीत मिल गई है और 141 सीटों पर आगे है। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस 40 सीटों पर अपनी बढ़त बनाए हुए है। बात करें आम आदमी पार्टी की तो आप अभी 16 तो वहीं ओवैसी की पार्टी अहमदाबाद की 4 सीटों पर आगे चल रही है।

आपको बता दें कि, अहमदाबाद समेत 6 महानगरपालिका की कुल 576 सीटों पर 21 फरवरी को वोट डाले गए थे। जिसके चलते अब इनकी गिनती जारी है। वहीं इस बाद भाजपा और कांग्रेस के अलावा इस जंग में अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (AAP) और असदुद्दीन ओवैसी की ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन (AIMIM) भी मैदान में उत्तरी है। असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM ने भी पहली बार अहमदाबाद के छह वार्डों में प्रत्याशी उतारे हैं।

गुजरात में 6 महानगरों अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा, जामनगर, भावनगर और राजकोट में वोटिंग हुई थी। साथ ही काउंटिंग के दौरान कोरोना गाइडलाइन का भी ध्यान रखा गया है।