गुजरात: कोरोना काल में धार्मिक कार्यकम के लिए सड़क पर निकलीं सैकड़ों महिलाऐं, 23 गिरफ्तार

Share on:

गुजरात में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का कहर हर दिन बढ़ता जा रहा है. इसी बीच अहमदाबाद जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. मध्य गुजरात के साणंद में महिलाएं बड़ी संख्या में धार्मिक कार्यक्रम के लिए सड़कों पर इकट्ठी हो गईं. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है. इस दौरान कोविड नियमों की जमकर धज्जियां उड़ीं. कहा जा रहा है कि ये सभी महिलाएं बलियादेव मंदिर में एकत्र होने जा रही थीं.

ख़बरों के अनुसार, महिलाएं तालुका के नवापुरा और निधार्ध गांव में पूजा के लिए एक साथ आई थीं. वीडियो में नजर आ रहा है कि सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को ताक में रखकर महिलाएं सर पर कलश लिए एक साथ सड़क पर निकल पड़ी हैं. इस दौरान जमकर संगीत भी बजाया जा रहा है.

जानकारी के मुताबिक, वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस भी मामले पर सख्त हो गई है. रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलिस ने सरपंच समेत अब तक नवापुरा गांव के 23 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इनके अलावा म्यूजिक चलाने और कार्यक्रम के आयोजक के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है. राज्य के कई हिस्सों में नाइट कर्फ्यू जैसी पाबंदियां जारी हैं.