गुजरात मंत्रिमंडल का गठन, 5 कैबिनेट मंत्रियों ने ली शपथ

Share on:

गांधीनगर: गुजरात में आज यानी गुरुवार को भूपेंद्र पटेल के मंत्रिमंडल विस्तार के तहत मंत्रियों का शपथग्रहण कार्यक्रम शुरू हो चूका है. बता दें कि सभी मंत्रियों शपथ राज्यपाल देवव्रत आचार्य दिला रहे हैं. वहीं, इससे पहले पांच कैबिनेट मंत्रियों ने एक साथ शपथ ले ली है. शपथ लेने वाले मंत्रियों में राजेंद्र त्रिवेदी, जीतू वघानी, ऋषिकेश पटेल, पूर्णेश मोदी, राघवजी पटेल ने मंत्री के तौर पर शपथ ली. वहीं, कनुभाई देसाई, किरीट सिंह राणा, नरेश पटेल, प्रदीप परमार, अर्जुन सिंह चौहान ने भी मंत्री पद की शपथ ली.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह शपथ ग्रहण का कार्यक्रम बुधवार को होने वाला था. लेकिन कुछ कारणों के चलते यह टल गया और आज यानी गुरुवार के दिन आयोजित किया गया है. शपथ ग्रहण के बाद शाम 4.30 बजे नए मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के कैबिनेट की पहली बैठक होगी.

इससे पहले बीजेपी की गुजरात इकाई के अध्यक्ष सीआर पाटिल ने बुधवार सुबह कहा था कि “नए मंत्रियों का शपथ ग्रहण दोपहर 2 और 4 बजे के बीच लगभग फाइनल है.”