गुजरात के भरूच इलाकों में शुक्रवार को तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी द्वारा बताया गया है कि भूकंप के झटके दोपहर 3 बजकर 39 मिनट पर महसूस किए गए। इसकी रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 4.2 थी। आपको बता दे, ये झटका इतना तीव्र था कि झटके महसूस होते ही लोग अपने-अपने घरों से बाहर आ गए। लेकिन इस दौरान किसी को भी हानि की खबर सामने नहीं आई है। जानकारी के अनुसार, इस भूकंप से पहले भी गुजरात के ही कच्छ में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। ये झटके 25 अक्टूबर को महसूस हुए थे। जिसकी तीव्रता 3.6 थी। वहीं इस झटके को लेकर गांधीनगर स्थित भूकंप अनुसंधान संस्थान के एक अधिकारी ने कहा कि इसका केंद्र कच्छ जिले के अंजार शहर से पश्चिम-दक्षिण-पश्चिम में 12 किलोमीटर की दूरी पर था और इसे सुबह 8.18 बजे महसूस किया गया। भूकंप की गहराई 19.5 किलोमीटर दर्ज की गई है। गुजरात राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मुताबिक, कच्छ, उच्च खतरे वाले भूकंप जोन में स्थित है।