Gujarat assembly election 2022: पहली लिस्ट में BJP ने जारी किए 160 नाम, मोरबी हादसे में ‘फरिश्ता’ बने पूर्व विधायक को भी दिया टिकिट

Shivani Rathore
Published on:

गुजरात विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज हैं। भारतीय जनता पार्टी ने गुजरात विधानसभा चुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है। अपनी इस पहली लिस्ट में भारतीय जनता पार्टी ने कुल 160 नामों की घोषणा की है, जबकि गुजरात में विधानसभा की कुल 182 सीटें मौजूद हैं । उल्लेखनीय है कि गुजरात में दो चरणों में मतदान होने वाले हैं। जिनमें पहले चरण का मतदान 1 दिसंबर को सम्पन्न होगा और 5 दिसंबर को दूसरा और अंतिम चरण का मतदान किया जाएगा।

 

Also Read-Britain के King Charles पर एक शख्स ने फेंके अंडे, कहा ये देश बना है गुलामों के खून से

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को घाटलोडिया से टिकट

भारतीय जनता पार्टी ने गुजरात विधानसभा चुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों की जारी की गई अपनी पहली लिस्ट में गुजरात के मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के नेता भूपेंद्र पटेल को गुजरात के घाटलोडिया से टिकट देकर अपना विधानसभा प्रत्याशी बनाया है। इसके साथ ही पाटीदार समाज के नेता हार्दिक पटेल को वीरमगाम से टिकट देकर विधान सभा प्रत्याशी बनाया है। इसके साथ ही क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा को जामनगर नार्थ से टिकट देकर भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा प्रत्याशी बनाया है।

Also Read-IMD Update : इन जिलों में दिखे सर्दी के तीखे तेवर, राजधानी दिल्ली सहित इतने राज्यों में पश्चिमी विक्षोभ कराएगा बारिश

मोरबी हादसे में ‘फरिश्ता’ बने पूर्व विधायक को भी दिया टिकिट

भारतीय जनता पार्टी ने गुजरात विधानसभा चुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों की जारी की गई अपनी पहली लिस्ट में मोरबी हादसे में फरिश्ता बनकर लोगों की जान बचाने वाले पूर्व विधायक कांति अमृतिया को मोरबी से भारतीय जनता पार्टी का विधानसभा प्रत्याशी बनाया है। गौरतलब है की मोरबी हादसे में अपनी जान पर खेलकर लोगों की जान बचाने वाले कांति अमृतिया इससे पहले भी मोरबी से भारतीय जनता पार्टी के के टिकट पर विधायक चुने जा चुके हैं।