Gujarat : देर तक चल रहे गरबा कार्यक्रम पर दूसरे समुदाय ने की पत्थरबाजी, छः महिलाएं घायल

Shivani Rathore
Published on:

गुजरात (Gujarat) के खेड़ा जिले में अष्टमी नवरात्रि की रात को चल रहे गरबा कर्यक्रम में अन्य समुदाय के लोगों के द्वारा पत्थरबाजी करने का मामला सामने आया है। इस घटना में वहां गरबा कर रही 6 महिलाएं घायल हो गईं, जिन्हे नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार यह मामला खेड़ा जिले की मातर तहसील के उढेला गांव का है, जहां तुलजा माता मंदिर के पास गांव के सरपंच इंद्रवदन पटेल ने गरबा कार्यक्रम का आयोजित किया था, जिसने आसपास के क्षेत्र की महिलाएं अपनी गरबा प्रस्तुतियां दे रही थी।

Also Read-Stock Market Tips : सरकारी कंपनी Cochin Shipyard में 8 प्रतिशत उछाल, निवेश कर सकता है मालामाल

दूसरे समुदाय ने निकाली खुन्नस

सरपंच इंद्रवदन पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2021 में इलाके में रहने वाले दूसरे समुदाय के लोगों ने अपना प्रत्याशी उनके खिलाफ सरपच चुनाव में उतारा था, जोकि चुनाव परिणाम आने पर पराजित घोषित हुआ । इसके बाद से उस समुदाय विशेष के लोग उनसे दुश्मनी पाल बैठे। गरबा कार्यक्रम में पत्थरबाजी की यह कायराना हरकत उसी रंजिश के चलते की गई है, यह बात सरपंच इंद्रवदन पटेल ने कही है।

Also Read-J-K : आतंकियों ने की जेल DG की बर्बर हत्या, आतंकी संगठन TRF ली जिम्मेदारी, दौरे पर आए अमित शाह के लिए बताया ‘तोहफा’

आरोपियों की तलाश जारी है

गुजरात की खेड़ा पुलिस के अनुसार इस पत्थरबाजी की घटना को लेकर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है, लेकिन जल्द ही पुलिस के द्वारा गरबा कार्यक्रम में पत्थरबाजी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा, ऐसा आश्वासन खेड़ा पुलिस ने दिया है।