Gujarat Bridge Collapse : 7 महीने की गर्भवती सहित अबतक 141 लोगों की मृत्यु, ब्रिज का मैनेजमेंट करने वाली कंपनी पर क्रिमिनल केस दर्ज

Share on:

गुजरात के मोरबी में हुए ब्रिज हादसे में पिछले 15 घंटे से रेस्क्यू अभियान जारी है। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में अब तक 141 लोगों की मौत की पुष्टि हो गई है । इस घटना के बाद से ही रेस्क्यू के लिए भारतीय सेना के थल सेना, जल सेना और वायुसेना विभाग सतर्क होकर एक्शन मोड़ में हैं और राहत और बचाव कार्य में लगातार लगे हुए हैं। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार अबतक 177 लोगों को इस बचाव अभियान में सुरक्षित बचाया गया है।

Also Read-Indore : वार्ड 29 में एक्शन मोड़ में दिखे महापौर पुष्यमित्र भार्गव, लापरवाह निगम कर्मचारियों को लगाई फटकार

7 महीने की गर्भवती महिला सहित अबतक 141 लोगों की मृत्यु

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार गुजरात के मोरबी में हुए इस दर्दनाक हादसे में अबतक 141 लोगों के मरने की पुष्टि हुई है। जानकारी के अनुसार एक 7 माह की गर्भवती महिला भी इस हादसे में में अपने प्राण गंवा बैठी। सूत्रों के अनुसार उक्त पुल की क्षमता मात्र 100 लोगों का भार निर्वहन की थी, जबकि घटना के वक्त 300 से अधिक लोग पुल पर मौजूद थे, जिससे यह हादसा हुआ और सभी लोग नदी में समा गए । कई लोगों ने बढ़ी मुश्किलों से अपनी जान बचाई।

Also Read-ई बाइक्स बनाने वाली कम्पनी को दिया मरम्मत का ठेका, फिटनेस सर्टिफिकेट के बिना खोला गया, अबतक 132 लोगों की मृत्यु

ब्रिज का मैनेजमेंट करने वाली कंपनी पर क्रिमिनल केस दर्ज

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार अब गुजरात सरकार उक्त ब्रिज का मैनेजमेंट करने वाली कंपनी पर क्रिमिनल केस दर्ज कर चुकी है और साथ ही अब कार्यवाही की तैयारी में है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार ब्रिज का मैनेजमेंट करने वाली कंपनी पर 304, 308 और 114 के तहत क्रिमिनल केस दर्ज किया गया है, इसके साथ ही आज से ही जांच भी शुरू की गई है।