गुजरात : कोरोना अस्पताल में लगी भीषण आग, 8 मरीज की मौत

Mohit
Published on:

अहमदाबाद। गुजरात में जहां एक ओर कोरोना का कहर जारी है। तो वहीं दूसरी ओर कोरोना मरीजों के साथ एक और बड़ा हादसा हुआ। गुरुवार करीब 3 बजकर 15 मिनट पर अहमदाबाद के श्रेय अस्पताल में आग लग गई।

श्रेय अस्पातल को कोरोना के लिए डेडिकेड किया गया है। आग आईसीयू में लगी थी। इस हादसे में अब तक 8 कोरोना मरीजों की मौत हो गई, जबकि एक पैरा मेडिकल स्टाफ घायल हो गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मौके पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। हालांकि 1 घंटे में आग पर काबू पाया जा चुका था। आग लगने से पहले आईसीयू में 10 मरीज थे।

इसके अलावा पूरे हॉस्पिटल में 49 कोरोना मरीज थे। जिनमें से आठ कोरोना मरीज की इस हादसे में मौत हो गई। अस्पताल में इतनी भयंकर आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है. कुछ लोगों का कहना है कि आईसीयू में शार्ट सर्किट हुआ और आग लग गई। मौके पर पुलिस पहुंच चुकी है। पुलिस जांच कर रही है कि आग की असल वजह क्या थी।