गुजरात 10वीं बोर्ड की टॉपर बेटी हीर की ब्रेन हैमरेज से मौत, अंगदान कर परिवार ने पेश की मिसाल

Deepak Meena
Published on:

गुजरात : 11 मई को घोषित हुए गुजरात बोर्ड 10वीं की परीक्षा में 99.70 प्रतिशत अंक हासिल कर टॉपर बनी 16 वर्षीय हीर घेटिया का ब्रेन हैमरेज से निधन हो गया है। रिजल्ट आने के 5 दिन बाद ही 15 मई को हीर ने दुनिया को अलविदा कह दिया।

राजकोट की रहने वाली हीर घेटिया, गणित में 100 और विज्ञान में 94 अंक हासिल कर, 10वीं बोर्ड में टॉप करने वाली छात्राओं में से एक थीं। डॉक्टर बनने का सपना देखने वाली हीर, अपनी मेहनत और लगन से समाज में कुछ कर गुजरना चाहती थीं।

परिवार ने अंगदान का दिया नेक उदाहरण

परिणाम आने से कुछ दिन पहले हीर को ब्रेन हैमरेज हुआ था। परिजनों द्वारा किए गए इलाज के बावजूद, हीर को बचाया नहीं जा सका। 15 मई को हीर ने दम तोड़ दिया।
हीर की मृत्यु के बाद उसके परिवार ने एक नेक उदाहरण पेश करते हुए, उसकी आंखों और शरीर को डोनेट करने का फैसला किया।

हीर की मृत्यु से सभी स्तब्ध है

हीर की अचानक हुई मृत्यु से सभी स्तब्ध हैं। सोशल मीडिया पर भी हीर को श्रद्धांजलि दी जा रही है।