दतिया : मध्यप्रदेश में पिछले कुछ समय से GST विभाग द्वारा ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। बता दें कि, आज दतिया में जीएसटी विभाग ने तीन इलेक्ट्रॉनिक दुकानों पर छापा मारा। रामेश्वर इलेक्ट्रॉनिक, मोर टीबी हाउस और अमित इलेक्ट्रॉनिक नामक इन दुकानों पर टैक्स चोरी का आरोप है।
विभाग को मिली शिकायतों के आधार पर जीएसटी टीम ने कार्रवाई करते हुए तीनों दुकानों पर एक साथ छापा मारा। टीम द्वारा दस्तावेजों की जांच की जा रही है और टैक्स चोरी की पुष्टि होने पर कड़ी कार्रवाई की जा सकती है।
जीएसटी विभाग की इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया है। अन्य दुकानदारों में भी डर का माहौल है। यह कार्रवाई उन लोगों के लिए चेतावनी है जो टैक्स चोरी करते हैं। जीएसटी विभाग राज्य में कर चोरी को रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है।