कल होगी जीएसटी काउंसिल की बैठक, 2 से 5 हजार तक सस्ते हो सकते हैं टू व्हीलर

Share on:

नई दिल्ली। गुरुवार को जीएसटी काउंसिल की 41वीं बैठक होेने वाली है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं। इस बैठक में दो पहीया वाहनों के टैक्स में छूट मिल सकती है। जिसके बाद आमजनो को इसकी खरीदी के लिए ज्यादा पैसों के खर्च की जरुरत नहीं होगी।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस बैठक में यूं तो केंद्र को कांग्रेस नेतृत्व वाले राज्यों से कई मुद्दों वर विरोध को झेलना पड़ सकता है। बता दें कि जीएसटी को लागू किए जाने के बाद से अधिकतर चीजों पर लगने वाले टैक्स रेट में कमी की गई है। पहले के बजाय अब 28 फीसदी के टैक्स स्लैब के अंतर्गत लग्जरी आइटम और डेट्रिमेंट्ल वस्तुएं ही रह गई हैं।

पहले इस टैक्स स्लैब के अंतर्गत 230 वस्तुएं थीं लेकिन करीब 200 वस्तुओं को कम टैक्स वाले स्लैब में शिफ्ट कर दिया गया। इसके अलावा जीएसटी में मिली इस राहत से अब 40 लाख रुपए तक के सालाना कारोबार वाले कारोबारियों को जीएसटी से छूट दी जानी है। जबकि पहले यह सीमा 20 लाख रुपए थी।

वहीं इंदौर के मार्केट रिसर्च एनालिस्ट राकेश अग्रवाल का कहना है कि वर्तमान में टू व्हीलर पर 28 फीसदी जीएसटी है और ऐसी संभावना है कि कल इस पर जीएसटी कम करके 18 फीसदी की जा सकती है। जिससे सभी टू व्हीलर के रेट 2000 से 5000 रुपयों तक कम हो सकते हैं। बता दें कि वीडिया कांफ्रेंसिंग के माध्यम से होेने वाली इस बैठक में जीएसटी काउंसिल के सभी सदस्य और राज्यों के वित्त मंत्री जुड़ेंगे।