चिप्स के पैकेट से सजी दूल्हे राजा की कार, देखें वायरल वीडियो

Deepak Meena
Published on:

शादी के मौके पर दूल्हे की कार को फूलों से सजाने का चलन आम है, लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में दूल्हे की कार को फूलों की जगह चिप्स के पैकेट से सजाया गया है। यह अनोखी डेकोरेशन देखकर लोग हैरान रह गए हैं और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो सकते है कि इंजन से लेकर गेट तक पूरी कार चिप्स के छोटे-छोटे पैकेट से सजी हुई है। कार के चारों तरफ रंग-बिरंगे चिप्स के पैकेट चिपके हुए हैं। कुछ जगहों पर गुलाब के फूल भी लगे हुए हैं। कार में बैठे दूल्हे को भी चिप्स की डेकोरेशन देखकर मुस्कुराते हुए देखा जा सकता है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Satyapal Yadav (@ysatpal569)


बता दें कि, वीडियो को इंस्टाग्राम पर @ysatpal569 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो को अब तक 12 लाख 85 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं।
यूजर्स वीडियो पर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं।

यूजर्स के कमेंट्स:

एक यूजर ने लिखा, “एक कार जिसमें 2999 एयर बैग सेफ्टी रेटिंग है।”
दूसरे यूजर ने लिखा, “इसे बारात लेके नहीं दुकान लेके जाना कहते हैं।”
टिंडर इंडिया ने कमेंट करते हुए लिखा, “लगता है शादी दिल्ली में है तभी इतनी हवा ले जा रहे हैं।”
तीसरे यूजर ने लिखा, “आए हम बाराती चखना लेके।”
पांचवे यूजर ने लिखा, “होने वाली बीवी को चिप्स पसंद है क्या?”