बुधवार शाम को जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में आतंकियों द्वारा सुरक्षाबलों को निशाना बनाया गया है. कुछ आतंकियों ने आज शाम सीआरपीएफ टीम पर ग्रेनेड से हमला किया है. जानकारी के मुताबिक़, इस आतंकी हमले में तीन CRPF जवान घायल हो गए हैं. फ़िलहाल घायल तीनों ही जवानों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. वे सभी उपचाररत हैं.
हमले के तुरंत बाद ही सुरक्षाबलों ने संबंधित इलाके की घेराबंदीकर आतंकियों की तलाश शुरू कर दी है. अब तक सुरक्षाबलों को कोई कामयाबी नहीं मिल पाई है. आपको जानकारी के लिए बता दें कि आतंकियों ने गांदरबल में सीआरपीएफ की 115वीं बटालियन पर ग्रेनेड हमला किया है. बताया जा रहा है कि, तीनों घायल जवानों को मामूली चोटें आईं हैं. जिनका उपचार जारी है.
Jammu and Kashmir: Three security personnel injured in a grenade attack by terrorists at Duderhama in Ganderbal; all injured personnel shifted to hospital pic.twitter.com/VWQnq8lVGE
— ANI (@ANI) December 23, 2020