इंदौर शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा इंदौर के सभी 85 वार्डों में पेड़ लगाओ संस्कृति बचाओ के उद्देश को लेकर वृहद वृक्षारोपण का आयोजन शहर भर में किया जा रहा है उसी कड़ी में पश्चिम क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 4 में सुखदेव नगर उद्यान में शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विनय बाकलीवाल के मार्गदर्शन एवं क्षेत्र क्रमांक 1 के यशस्वी विधायक से संजय शुक्ला के नेतृत्व में वार्ड क्रमांक 4 के सुखदेव नगर स्थित गार्डन पर फलदार वृक्ष लगाने का भव्य आयोजन किया गया कार्यक्रम के सूत्रधार एवं शहर कांग्रेस कमेटी के महामंत्री महावीर जैन ने बताया कि सुखदेव नगर गार्डन में जीर्णोद्धार का संपूर्ण कार्य विधायक संजय शुक्ला के नेतृत्व में किया जाएगा वहां पर 100 से अधिक फलदार वृक्ष रोपे गए उद्यान में जल्द ही एक बोरिंग कराने की भी घोषणा की। सभी रहवासियों को उद्यान की देख-रेख करने का संकल्प दिलाया गया सभी ने शपथ ली कि वह हर झाड़ को अपना परिवार मानकर उसकी सुरक्षा करेंगे।
इस अवसर पर शहर कांग्रेस कमेटी के सभी पदाधिकारी भंवर शर्मा , संजय बाकलीवाल, जोहर मानपुरवाला, संजय दुबे ,इम्तियाज बेलिम, धर्मेंद्र गेंदर, सुनील गोधा, मनजीत टुटेजा , तपन शुक्ला, विजय सिंह जी ,परिहार बलराम परिहार , प्रमोद जोशी, सत्यनारायण सलवाडिया, जेनेश झंझरी, राजेंद्र गोधा, राजेश गोधा ,वीरेंद्र काला, गगन सांखला, विपिन गंगवाल, साथ ही वार्ड क्रमांक 4 के सभी प्रतिष्ठित रहवासी उपस्थित थे सभी ने उजाड़ पड़े उद्यान को के जीर्णोद्धार पर प्रसन्नता जाहिर की और कांग्रेस कमेटी के शानदार कार्य की प्रशंसा कर उन्हें अपना आशीर्वाद प्रदान किया ।