हैदराबाद चुनाव: नतीजे में हुई बड़ी उलटफेर, अब TRS सबसे आगे, बीजेपी पहुंची तीसरे नंबर पर

Shivani Rathore
Published on:

ग्रेटर हैदराबाद के नगर निगम के चुनाव में कांटेदार टक्कर चल रही है। शुरूआत में बीजेपी सबसे आगे चल रही थी लेकिन बाद में धीरे धीरे टीआरएस ने नतीजे में अपना दबाब बना लिया और बीजेपी को पछाड़ कर सबसे आगे हो गई है। और अभी आ रहे रुझनों के अनुसार बीजेपी अब तीसरे नंबर पर पिछड़ गई है।

हैदराबाद में नगर निकाय चुनाव के लिए वोटों की गिनती चल रही है। जिसके अनुसार अभी तक TRS आगे है। 1 दिसंबर को हुए एक चुनाव में 74.67 लाख पंजीकृत मतदाताओं में से केवल 46.55 प्रतिशत मतदातओं ने मतदान किया था।

बीजेपी तीसरे नंबर पर पहुंची
अभी ताजा आये रुझानों के अनुसार अब बीजेपी पार्टी तीसरे नंबर पर है। वह 25 सीटों पर आगे है। वहीं दूसरे नंबर पर AIMIM 31 सीटों के साथ है और पहले नंबर पर टीआरएस 62 पर बढ़त बनाए हुए है।