हैदराबाद : ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव में इस बार बड़ा उलटफेर हुआ है. भारतीय जनता पार्टी ने AIMIM के गढ़ माने जाने हैदराबाद में बहुत शानदार प्रदर्शन किया है और भाजपा ने उसे भी पछाड़ दिया है. सबसे सफल पार्टी मुख्य्मंत्री के चंद्रशेखर राव की TRS रही. कुल 150 में से सबसे अधिक 55 सीटें तेलंगाना राष्ट्र मिति (TRS) ने जीती है. वहीं भाजपा दूसरी सबसे सफल पार्टी रही है. भाजपा के खाते में 48 सीटें आई है. जबकि AIMIM 44 सीटें जीतकर तीसरी एसबीएस इ सफल पार्टी रही, वहीं कांग्रेस महज दो सीटें जीत पाई.
हैदराबाद नगर निगम चुनाव में बहुमत के लिए आवश्यक 75 सीटें हैं. इस बार कोई भी पार्टी बहुमत हासिल नहीं कर पाई है. इस ज़ीत से भारतीय जनता पार्टी में काफी उत्साह है और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एवं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इसे लेकर ट्वीट के माध्यम से अपनी ख़ुशी जाहिर की है. अमित शाह ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, ”तेलंगाना की जनता ने पीएम मोदी पर भरोसा जताया. तेलंगाना की जनता का आभार. आपको बता दें इस चुनाव के लिए बीजेपी ने पूरी ताकत लगा दी थी.” साथ ही शाह ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और तेलंगाना के भाजपा अध्यक्ष संजय बंदी का भी आभार प्रकट किया है.
जेपी नड्डा ने इस ज़ीत पर हरिद्वार से ट्वीट करते हुए लिखा है कि, ”हैदराबाद की जनता का आभार और हमारे कार्यकर्ताओं का अभिनन्दन.” इसके साथ ही जेपी नड्डा ने अपना एक वीडियो भी साझा किया है. जिसमे वे समाचार एजेंसी ANI से हैदराबाद नगर निगम चुनाव में मिली जीत पर बात कर रहे हैं.