Whatsapp यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी! अब दिल खोलकर लगाए DP, कोई नहीं ले सकेगा स्क्रीनशॉट

Shivani Rathore
Published on:

WhatsApp New Feature Update : सबसे अधिक लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप यूजर्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है. जी हां, आपको बता दे कि अगर आप भी व्हाट्सएप पर अपना फोटो डीपी में लगाने से डरते है या कतराते है तो यह खबर आपके बड़े काम की है. यानी अब आप अपना फोटो व्हाट्सएप के डीपी पर दिल खोलकर बिना टेंशन के लगा सकते है. दरअसल, व्हाट्सएप आपके लिए एक ऐसा फीचर्स लेकर आया है, जिसके तहत कोई भी आपके डीपी फोटो का स्क्रीन शॉट्स नहीं ले सकेगा.

कोई नहीं ले पायेगा DP का स्क्रीनशॉट्स

यह फीचर व्हाट्सएप यूजर्स की सिक्योरिटी को ध्यान में रखते हुए लांच किया गया है. इस फीचर्स के बाद से महिला यूजर्स में खासा उत्साह नजर आ रहा है. क्योंकि अक्सर आपने देखा होगा महिलाएं डीपी में अपना फोटो लगाने से बहुत डरती है. उन्हें डीपी लगाते समय उनकी फोटो के गलत इस्तेमाल का भय मन में बना रहता है. इसी को ध्यान में रखते हुए यह फीचर्स लांच किया गया है.

स्क्रीनशॉट लेने पर आएगा ये ‘Notification’

जब भी आप किसी के डीपी फोटो का स्क्रीनशॉट लेने की कोशिश करेंगे तो अब आपको एक नोटिफिकेशन सामने दिखाई देगा जिसमें आपको ‘can’t take a screenshot due to app restrictions’ लिखा हुआ नजर आएगा. यानी आप ऐप प्रतिबंधों के कारण स्क्रीनशॉट नहीं ले सकते.