गोवा जाने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी, इंडिगो ने भोपाल से शुरू की फ्लाइट, सप्ताह में इतने दिन भरेगी उड़ान

Deepak Meena
Published on:
bhopal to goa

Bhopal News: मध्यप्रदेश से लगातार फ्लाइटों की संख्या बढ़ती जा रही है, जहां पहले गोवा जाने के लिए राजधानी भोपाल के लोगों को इंदौर आना पड़ता था। लेकिन अब इंडिगो ने राजधानी वासियों को एक बड़ी खुशखबरी दी है। बता दें कि अब मंगलवार के दिन यानी आज से इंडिगो द्वारा भोपाल से गोवा की फ्लाइट शुरू कर दी गई है, जो कि हफ्ता में 3 दिन गोवा के लिए उड़ान भरेगी।

इस नई शुरुआत के बाद अब भोपाल के राजाभोज एयरपोर्ट पर दोनों तरफ से उड़ानों की संख्या बढ़कर 34 हो गई है। भोपाल से गोवा के लिए फ्लाइट आपको मंगलवार गुरुवार और शनिवार को सप्ताह में 3 दिन मिलेगी। गौरतलब है कि, गोवा के लिए इंडिगो की तरफ से 180 पैसेंजर ले जाने वाली फ्लाइट शुरू की गई है।

Also Read: मध्यप्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में एक और चीते की मौत, अब मादा चीता ज्वाला के शावक ने तोड़ा दम

ऐसे में मंगलवार को फ्लाइट नंबर 6ई-6971 ने सुबह 9.35 बजे गोवा के लिए राजाभोज एयरपोर्ट से पहली बार उड़ान भरी, यह पल काफी ज्यादा यादगार बन गया है। जानकारी के लिए बता दें कि लोग बड़ी संख्या में मध्यप्रदेश से भी गोवा जाते हैं। ऐसे में उन लोगों के लिए यहां काफी खुशी की बात है, जो कि लंबे समय से फ्लाइट से गोवा जाने की राह देख रहे थे।

वहीं इस बारे में जानकारी देते हुए एयरपोर्ट के डायरेक्टर रामजी अवस्थी ने बताया है कि भोपाल-गोवा फ्लाइट का संचालन नॉर्थ गोवा के मोपा एयरपोर्ट से होगा। इंडिगो की तरफ से इस बात की भी जानकारी साझा की गई है कि भविष्य में यदि रिस्पांस अच्छा मिलता है तो फ्लाइट की उड़ानों की संख्या और बढ़ाई जा सकती है फिलहाल मंगलवार गुरुवार और शनिवार को फ्लाइट उड़ान भरेगी।