कर्मचरियों के लिए बड़ी खुशखबरी, जल्द मिलेगी बोनस की राशि, सरकार को भेजा नया प्रस्ताव, खाते में बढ़कर आएगी रकम

ShivaniLilahare
Published on:

Railway Employees Bonus 2023: रेलवे कर्मचारियों के लिए का बड़ी खुशखबरी सामने आई है। जल्द ही कर्मचारियों को दिवाली के पहले शानदार तोहफा मिल सकता है। खबरों के मुताबिक, रेल मंत्रालय ने 78 दिनों के बोनस के लिए केंद्र सरकार को एक नया प्रस्ताव भेजा है। कहा जा रहा है कि जल्द ही दशहरे के बाद बोनस की राशि बैंक खाते में आ सकती है। पिछले साल केन्द्र सरकार द्वारा दिवाली पर कर्मचारियों को 1832 करोड़ रुपए की राशि का बोनस दिया था।

मीडिया के अनुसार, रेल मंत्रालय द्वारा 78 दिनों के बोनस के लिए केंद्र सरकार को एक नया प्रस्ताव भेजा गया है। जिसके तहत जल्द ही कर्मचारियों के बैंक खाते में बोनस की राशि आएगी। साथ ही रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष और सदस्य ने वित्त विभाग से मिलकर ज्यादा बोनस देने अनुरोध किया। लेकिन पहले ही 78 दिनों के बोनस का प्रस्ताव भेजा जा चूका है। प्रस्ताव पास होते ही रेल कर्मियों को बोनस के रूप में 17951 रूपए सीधे उनके खाते में आएंगे। इससे लगभग 22000 कर्मचारी लाभाविन्त होंगे।

इसके लिए तकरीबन 40 करोड़ रूपए कर्मचारी को बोनस के रूप में वितरित किया जाएगा। दरअसल इन दिनों IREF (भारतीय रेलवे कर्मचारी महासंघ) ने सरकार को पत्र लिखकर बोनस बढ़ाने का अनुरोध किया है। फेडरेशन के कहा है कि 7th वेतन आयोग की मांग बहुत से की जा रही है। लेकिन कर्मचारियों को परफॉर्मेंस लिंक्ड बोनस का भुगतान 6th वेतन आयोग के न्यूनतम वेतन आधार पर दिया जाता है। लेकिन कर्मियों का कहना है कि इस बार नई सिफारिशों के आधार पर बढ़कर बोनस मिलें।