MP News : मध्यप्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही ‘लाड़ली बहना योजना’ का लाभ ले रही महिलाओं के लिए एक बार फिर बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि सरकार एक बार फिर क़िस्त जल्दी जारी करने जा रही है. यानि 11 वीं क़िस्त के रूप में डाली जाने वाली राशि इस बार लाड़ली बहनो के खाते में 10 तारीख नहीं बल्कि 5 अप्रैल को डाल दी जायेगी.
आपको बता दे कि प्रदेश की महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए सरकार कई तरह के अहम् कदम उठा रही है ताकि सभी महिलाएं आत्मनिर्भर बनकर जीवन जी सके और आर्थिक रूप से अपने आप को मजबूत बना सके. गौरतलब है कि मोहन सरकार ने पिछले महीने होली और महाशिवरात्रि को देखते हुए 1 मार्च को ही पैसा लाड़ली बहनों के खाते में ट्रांसफर कर दिया था.
10 जून को हुई थी योजना की शुरुआत
इस योजना की शुरुआत पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रदेश मुखिया रहते हुए शुरू की गई थी. अब इस योजना को मोहन सरकार के द्वारा आगे बढ़ाया जा रहा है. ‘लल्डली बहना योजना’ की शुरुआत करते समय सरकार ने सबसे पहले बहनों के खाते में 1 हजार रूपये डाले थे उसके बाद इस राशि को राखी पर बढ़ाकर 1250 रूपये कर दिया गया था. तब से यह राशि महिलाओं के खाते में हर महीने की 10 तारीख को डाली जा रही थी, इसे बदलकर इस महीने 5 कर दिया गया है.
3000 रूपये तक पहुँचाना है सरकार का लक्ष्य
सरकार का लक्ष्य इस योजना को लगातार जारी रखते हुए 1000 रूपये से 3000 रुपये तक पहुँचाना है. क्योंकि सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इस राशि को 1 हजार रुपये से बढाकर 3 हजार रुपये तक ले जाने का वादा प्रदेश की सभी महिलाओं से किया था.